एचपीयू लाइब्रेरी में चला हस्ताक्षर अभियान

By: Jan 18th, 2020 12:21 am

शिमला-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की मूलभूत मांगों को लेकर लाइब्रेरी में छात्रों के बीच जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को ए ग्रेड विश्वविद्यालय का दर्जा तो प्राप्त है, परंतु यहां समस्याएं भी ए ग्रेड हैं। अभी तक भी छात्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अभी हाल ही में शिमला के पानी को लेकर एक रिपोर्ट भी आई थी कि शिमला का पानी डायरेक्ट पीने योग्य नहीं है, बावजूद इसके विश्वविद्यालय के पिंक पेटल पर प्रतिदिन सैकड़ों छात्र, अध्यापक और कर्मचारी भोजन व जलपान करते हैं परंतु अभी तक उन्हें स्वच्छ जल प्रशासन ने मुहैया नहीं करवाया। एबीवीपी का आरोप है कि जो पीने के पानी की टंकी वहां लगाई गई है, उसकी भी महीनों तक सफाई नहीं होती है। कई बार वहां पीने का पानी अशुद्ध पाया गया है, परंतु प्रशासन इसके ऊपर कोई संज्ञान नहीं लेता। वहीं, दूसरी तरफ पिंक पेटल पर ही अगर खाने या जलपान की बात की जाए, तो वहां पर छात्रों को बैठकर खाना खाने की सुविधा तक नहीं है। परिषद ने प्रशासन को सुझाव दिया है कि माइग्रेशन व रजिस्ट्रेशन ब्रांच के सामने के आगे की आधी पार्किंग को बंद कर के वहां पर छात्रों को बैठने के लिए टेबल व कुर्सियों की व्यवस्था की जा सकती है। इकाई मंत्री मनीष वर्मा ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से विद्यार्थी परिषद मांग करती आ रही है कि छात्रों को पुस्तकालय में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

ये हैं एबीवीपी की मुख्य मांगें…

एबीवीपी ने कहा कि  विश्वविद्यालय के पिंक पेटल पर पीने के पानी के लिए व्यवस्था की जाए, पिंक पेटल पर खाना खाने के लिए टेबल और कुर्सी की व्यवस्था की जाए। विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम की शीघ्र व्यवस्था की जाए, एबीवीपी ने दो टूक कहा है कि विद्यार्थी परिषद इन मांगों को पूरा करने के लिए शीघ्र ही बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App