एजीसी के होनहार बड़े मुकाम पर

By: Jan 21st, 2020 12:02 am

इंटरनेशनल सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम से दो और छात्रों को कैनेडियन वीजा

अमृतसर – अमृतसर ग्रुप ऑफ कालेजेस यानी एजीसी अपने छात्रों के लिए राष्ट्रव्यापी अवसर पैदा कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय सेमेस्टर एक्सचेंज प्रोग्राम के साथ पांच छात्रों अमरवीर सिंह, अमरिंदर सिंह, जुझार सिंह, अवनीत कौर, और गुमशाल कौर को बिना किसी  आईईएलटीएस, जीआईसी और अन्य औपचारिकताओं के कैनेडियन वीजा के साथ अनुमति दी गई है। प्रवृत्ति जारी रखते हुए गुरकर्णबीर सिंह और गुरताज सिंह के नाम से दो और छात्रों को उनकी मास्टर्स एजुकेशन के लिए वीजा प्रदान किया गया है। ये छात्र डाटा एनालिटिक्स के आगामी क्षेत्र में काम करेंगे, जो 2022 तक 50 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। जो पेशेवर उन्नत एनालिटिक्स में अच्छी तरह वाकिफ होंगे, उन्हें संगठनों के लिए आवश्यक माना जाएगा। वर्तमान में भारत में डाटा एनालिटिक्स के लिए लगभग 81000 जॉब ओपनिंग हैं। एजीसी के चेयरमैन एडवोकेट अमित शर्मा ने छात्रों और उनके माता-पिता को ऐसी शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि हर साल अनुरोधों की संख्या देखते हुए कालेज ने ऐसे छात्रों के लिए कैंपस कनेक्ट एंड इंटरनेशनल एजुकेशन विभाग की स्थापना की है। विभाग उन छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा कर रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप और विदेश में आगे की पढ़ाई की तलाश कर रहे हैं। विभाग अंतरराष्ट्रीय ख्याति के विश्वविद्यालयों के साथ (2+2 और 3+1) जैसे सहयोगी कार्यक्रमों को भी संबोधित करता है।  विभाग विभिन्न धाराओं से 110 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय अवसर प्रदान करने में सफल रहा है। सफल छात्रों को बधाई देते हुए प्रबंध निदेशक डा. रजनीश अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने शानदार छात्रों पर गर्व है, जो न केवल अपने ज्ञान का विस्तार करने, बल्कि विश्व स्तर पर नए अनुभव प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App