एनएचपीसी के कैलेंडर में कुल्लू दशहरा

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

सैंज – कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में निकाली जाने वाली देवरथ यात्रा प्रदेश में जबरदस्त रूप से पर्यटन विकास को पंख लगाएगी। प्रदेश के लाखों लोगों की अटूट श्रद्धा और आस्था के इस देव कुंभ को भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के राष्ट्र पर्व पर राष्ट्रीय झांकी के रूप में समिलित किया है। वहीं, देश की नव रत्न कंपनी एनएचपीसी ने नए साल के कैलेंडर में कुल्लू घाटी के दशहरे के छाया चित्र का मास्टर प्रिंट प्रमुखता से प्रकाशित किया है। एनएचपीसी के मुख्यालय फरीदाबाद से देश के तमाम पावर स्टेशन के लिए कंपनी ने जो कैलेंडर जारी किया है, उसमें कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा पर्व की विहंगम व मनमोहक देवरथ यात्रा को बड़े आकार में दर्शाया गया है। एनएचपीसी के वर्ष 2020 के कैलेंडर में जहां पूरे भारतवर्ष के त्यौहारों, एनएचपीसी के पावर स्टेशन तथा अन्य उपलब्धियों से सजाया गया है, वहीं कुल्लू के देव समागम की रथयात्रा एनएचपीसी के लुभावने कैलेंडर के जरिए अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। खास बात यह है कि कुल्लू दशहरे का अद्भुत समागम एवं देवी-देवता के नृत्य करते इस रथयात्रा को प्रमुखता देकर एनएचपीसी ने देवी-देवताओं व देव समाज से जुड़े लोगों का दिल भी जीत लिया है। यहां उलेखनीय यह भी है कि कुल्लू दशहरे में हजारों लोग पद यात्रा कर इस रथ यात्रा में शामिल होते हैं। वास्तव में कुल्लू की देव संस्कृति विश्वविख्यात है, कुल्लू के हर गांव में अपना ग्राम देवता होता है और कुल्लू के इस देव कुंभ में 300 से अधिक देवी-देवता भाग लेते हैं, ऐसे में एनएचपीसी ने कैलेंडर में खूब दिलचस्पी दिखाई है । उधर, देव समाज से जुड़े लोगों में रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह, गर्गाचार्य के कारदार मेहर सिंह, टीसी महंत सहित अन्य लोगों ने एनएचपीसी का आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App