एनओसी आएगी, तो बन जाएगी अलग पंचायत।

By: Jan 16th, 2020 12:55 pm

पंचरुखी। जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जयसिंहपुर विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों सहित गांव घरचिंडी समौड का दौरा किया। इस दौरान गांव के लोगों ने अपनी अलग पंचायत की मांग की। लोगों ने कहा कि घरचिंडी समौड, नडली, रंगडु की एक अलग पंचायत बनाई जाए, जिससे गांववालों सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। डीसी कांगड़ा, व विधायक ने लोगों की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यह आश्वासन दिया कि जैसै ही दोनों पंचायत की ओर से एनओसी आ जाती है, तो अलग पंचायत बनाने की घोषणा की जाएगी। इससे पहले जिलाधीश ने पंचरुखी में स्वास्थ्य केंद्र पंचरुखी में बनने वाली अतिरिक्त भवन की भूमि का निरीक्षण किया व बची औपचारिकताएं जल्द ही पूरी होने के बात कही। साथ ही ब्लॉक परिसर पंचरुखी में बनने बाले सब तहसील भवन का भी निरीक्षण करते हुए खस्ताहाल भवन में चल रहे सब तहसील कार्यलय को ब्लॉक पंचरुखी की खाली भवन में शिफ्ट करने को कहा।
पंचरुखी से उपेन्द्र की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App