एपीजे इंस्टीच्यूट के 22 छात्रों को नौकरी

By: Jan 20th, 2020 12:02 am

आईसीआईसीआई ने कैंपस प्लेसमेंट में दिया 4.12 लाख का सालाना पैकेज

जालंधर –एमबीए और एमसीए के छात्रों की भर्ती के लिए कई संगठनों द्वारा होशियारपुर रोड जालंधर स्थित एपीजे इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस सबसे अधिक मांग वाले शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में उभरा है। इन आर्गेनाइजेशन ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित क्षमता और पेशेवर तत्परता से प्रभावित होकर आमतौर पर अपनी इच्छा से अधिक नौकरियों की पेशकश की है। आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारियों ने एमबीए 2019-20 बैच के प्लेसमेंट के लिए कैंपस का दौरा किया। इस दौरान संस्थान के 22 छात्रों को 4.12 लाख के सालाना पैकेज पर जॉब ऑफर की गई। आईसीआईसीआई के एचआर विभाग से तान्या दयाल ने बैंक द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों और माइल स्टोन की कल्पना की। उन्होंने बैंक द्वारा अपनाई जा रही कर्मचारी-हितैषी नीतियों व प्रथाओं को भी समझाया। प्लेसमेंट प्रक्रिया एक लिखित परीक्षा के साथ शुरू हुई और उसके बाद केस स्टडी एनालिसिस राउंड और इंटरव्यू सत्र आयोजित किया गया। छात्रों ने केस स्टडी एनालिसिस दौर में कौशल और तर्क क्षमता दिखाई। नौकरी पाने वाले छात्रों में अनिरुद्ध, अतुल, दिव्यांशी, कामाक्षी, कामिनी, करण, सुप्रिया, कृतिका, महिंद्र, शौर्य, रोहन, राधिका, पुलकित स्पर्श, रिधिमा, यशप्रीत व राघव का चयन किया गया। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App