एमर्जेंसी स्वास्थ्य सेवाएं बंद कीं तो प्रदर्शन

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

मणिकर्ण घाटी के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग कुल्लू को चेताया, सीएमओ कार्यालय पहुंचा पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल

कुल्लू –सीएचसी जरी में स्टाफ की कमी होने के चलते स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने की बात कही तो घाटीवासी चिंतित हो उठे हैं। यही नहीं घाटी के लोगों के दर्द की चिंता करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा संज्ञान लिया है। वहीं, शुक्रवार को एक प्रतिनधिमंडल इस गंभीर मुद्दे को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय कुल्लू पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चेताया कि यदि सीएचसी जरी में आपातकालीन सेवाएं बंद की  गई तो  मणिकर्ण घाटी के लोग धरना-प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे वहीं, सीएचसी जरी में डाक्टर-स्टाफ की भारी कमी होने के चलते लोगों को उपचार के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। काफी लंबे समय से यहां पर स्वीकृति अनुसार डाक्टर और स्टाफ की नियुक्ति सरकार और स्वास्थ्य विभाग नहीं कर पा रहा है।  ग्राम पंचायत जरी के प्रधान चमन ठाकुर, पुंथल पंचायत के प्रधान पूर्ण चंद, बीडीसी सदस्य यौवन लता, बराधा पंचायत प्रधान गायत्री, पीणी पंचायत प्रधान, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशन ठाकुर सहित अन्य पंचायतों के प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू से मिला। सीएमओ को सौंपे पत्र में पंचायत प्रतिनिधियों से कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी पार्वती घाटी का एक मुख्य चिकित्सा केंद्र है। यह जिला कुल्लू का सबसे पुराना खंड चिकित्सा कार्यालय है। परंतु पिछले कुछ समय से इतने बड़े स्वास्थ्य  केंद्र में एक ही डाक्टर दिन रात कार्यरत है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बीते गुरुवार को कुछ पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल बीएमओ से इस समस्या को लेकर मिला। उस दौरान बीएमओ ने कहा कि स्टाफ की कमी की बजह से जरी स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बंद की जाएगी। पूूर्व जिला परिषद सदस्य एवं होटल एसोसिएशन मणिकर्ण के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि जरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि इमर्जेंसी स्वास्थ्य सेवाएं डाक्टरों की कमी से प्रभावित हुई है। उधर, सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधिमंडल को रेगुलर में रात्रि समय भी इमर्जेंसी स्वास्थ्य सेवा सुचारू रूप से चलाने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App