एलपीयू के मंच पर महेश भट्ट

By: Jan 23rd, 2020 12:02 am

जालंधर – बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने बुधवार को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का दौरा किया। उन्होंने एलपीयू के शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में ‘द लास्ट सैल्यूट’ प्ले के लिए परफॉर्म भी किया। कई बार, मुंबई, नई दिल्ली जैसे शहरों में देश के विशाल थिएटर मंचों पर प्रदर्शित यह प्ले इराकी पत्रकार मुंतधर-अल-जैद की किताब ‘द लास्ट सैल्यूट टू प्रेसिडेंट बुश’ पर आधारित है। सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अरविंद गौड़ द्वारा निर्देशित, नाटक में महेश भट्ट विशेष भूमिका में रहे और इमरान जाहिद ने मु य नायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर फिल्म उद्योग में प्रसिद्ध निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, श्री भट्ट ने एलपीयू के फिल्म निर्माण और परफार्मिंग आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों के साथ फिल्म निर्माण के महत्वपूर्ण टिप्स भी सांझा किए। कथित तौर पर, इस नाटक के द्वारा इराक पर अमेरिकी आक्रमण के नतीजों व प्रभावों का पता चलता है। प्ले की शुरूआत महेश भट्ट द्वारा एक पत्र को पढ़ने से होता है, जिसे उन्होंने अमेरिका में प्रेयर ब्रेकफास्ट के न्योते को वर्ष 2002 में ठुकराया था। इस नाटक का संगीत, संगीता गौड़ द्वारा दिया गया और लगभग 150 कलाकारों में शामिल रहे-सूजन बराढ़, राहुल खन्ना, सवेरी श्री गौड़, काकोली गौड़ आदि।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App