एल्यूमनाई एसोसिएशन की मेंबर बनी करियर प्वाइंट

By: Jan 22nd, 2020 12:15 am

भोरंज –करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर की एल्यूमनाई एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश सोसायटी पंजीकृत एक्ट, 2006 के अंतर्गत पंजीकृत हुई है। एल्यूमनाई एसोसिएशन पूर्व में भी तीन सफल एल्यूमनाई सम्मेलन का आयोजन कर चुकी है। इस बार एसोसिएशन ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है कि इस तरह के सम्मेलन का आयोजन उसी क्षेत्र में हो, जहां पर वह जॉब कर रहे हैं। इसलिए एल्यूमनाई एसोसिएशन ने 2012 से लेकर 2019 तक के पास आउट छात्रों के लिए चंडीगढ़ के 24 सेक्टर के होटल पार्क व्यू में 19 जनवरी को चौथी एल्यूमनाई सम्मेलन का आयोजन किया। इस एल्यूमनाई सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनी जैसे की एक्सीज बैंक, इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस कंपनी, नाभी चंडीगढ़, एरिस्टो फार्मा लिमिटेड., वेल्स फार्मा लिमिटेड हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रेक्चर डिवेलपमेंट कारपोरेशन चंडीगढ़ के साथ कार्य कर रहे पुराने छात्रों को करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय के साथ जोड़ना था, ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को बेहतर ट्रेनिंग व जॉब में मदद मिल सके। इस सम्मेलन में अशोक सांगवान सीनियर मैनेजर विपरो गुडगांव, धावल भंडारी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट भारत सरकार, विशाल धीमान सीनियर साइंटिस्ट, पनेशिया बॉयोटेक, पुनित शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर एनवी सोल्यूशन चंडीगढ़ व चैंवर्ज ऑफ  कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ  इंडिया के अधिकारियों वी.कनौजीया व काजल गुप्ता ने भी छात्रों के साथ खास मुलाकात की। इसी के साथ उन्होंने छात्रों के साथ वार्तालाप करते हुए बताया कि आजकल के समय में कंपनी को किस तरह के छात्रों की आवश्यकता है और किस तरह से छात्र अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. केएस वर्मा, कुलसचिव डा. संजीव शर्मा, डीन सेंटर ऑफ  को-आपरेटिव स्टडीज व प्लेसमेंट डा. जितेंद्र सिंह व ब्राडिंग व प्रोमोशन हैड इंजि. शैंपी दुग्गल व एल्यूमनाई एसोसिएशन के सदस्यों ने छात्रों को बधाई दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App