एसबीआई ने मनाया रिपब्लिक-डे

By: Jan 28th, 2020 12:03 am

सेक्टर-17 में भारतीय स्टेट बैंक ने याद किए स्वतंत्रता सेनानी

चंडीगढ़  – भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)ने अपने स्थानीय प्रधान कार्यालय, सेक्टर-17, चंडीगढ़ के परिसर में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर राणा आशुतोष कुमार सिंह मुख्य महाप्रबंधक ने महाप्रबंधकों अन्य अधिकारियों स्टाफ सदस्यों, पेंशनरों तथा उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराई तिरंगा फहराने के बाद राणा ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए राष्ट्र  की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे वीर जवानों पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने स्वातंत्रता सेनानियों को याद किया, जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। समारोह में  राणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने तीन रंगों के गुब्बाकरे आसमान में छोड़े। इस अवसर पर राणा ने आरके बग्गा बैंक के वरिष्ठ  पेंशनर को भी सम्मानित किया। इस समारोह में राणा आशुतोष कुमार सिंह ने बैंक के कारपोरेट सामाजिक दायित्व की गतिविधियों के चंडीगढ़ में साईं आसरा पेराप्लेजिक रिहैबिलीटेशन सेंटर के तत्वाधान में चल रहे चंडीगढ़ स्पाइनल हैब के मरीजों की सुविधा के लिए एक मोटोरायजेड व्हील चेयर भेंट की। गणतंत्र दिवस के विशेष अवसर पर बैंक के इस नेक कार्य की साईं आसरा सेंटर की संस्थापक और सीईओ निकी कौर तथा बैंक के स्टाफ  ने प्रशंसा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App