ओवरलोडेड टिप्परों के चालान

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

गगरेट-मौत का पर्याय बन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे ओवरलोडेड टिप्परों द्वारा एक युवक को मौत की आगोश में सुलाने के बाद पुलिस प्रशासन की नींद भी टूटी है। मंगलवार को बिना एम-फार्म क्षमता से अधिक पत्थर पंजाब से यहां ला रहे दो टिप्परों को एएसपी विनोद धीमान ने पकड़ा है। इन टिप्परों के बकायदा चालान किए गए हैं। पंजाब से रोजाना सैकड़ों टन पत्थर बिना एम-फार्म के ही तस्करी कर यहां लाया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि इन्हें ला रहे टिप्पर क्षमता से अधिक पत्थर लाद कर अवैध तरीके से यहां ला रहे हैं, लेकिन न तो पुलिस द्वारा और न ही खनन विभाग द्वारा इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। क्षमता से अधिक पत्थर लाद कर ला रहे ये टिप्पर या तो यातायात बाधित कर रहे हैं या फिर सड़क दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। हैरत की बात यह है कि ऐसे कई टिप्पर बिना वैध कागजात के चल रहे हैं, लेकिन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के उड़नदस्ते के हाथ भी अभी तक ऐसे टिप्पर नहीं लगे हैं। सोमवार रात्रि भी अवैध तरीके से पत्थर लेकर आए एक टिप्पर से बाइक की टक्कर हो जाने के चलते अंबोटा गांव का एक युवक काल का ग्रास बना। इसी बजह से मंगलवार को अवैध तरीके से पत्थर ला रहे ओवरलोडेड टिप्परों का मामला जब मुद्दा बना तो पुलिस प्रशासन की नींद टूटी और एएसपी विनोद धीमान ने स्वयं दो टिप्परों को पकड़ कर जब इनका निरीक्षण किया तो किसी के पास भी एम-फार्म नहीं मिले। वहीं,  एएसपी विनोद धीमान ने बताया कि अवैध तरीके से पंजाब से पत्थर ले कर आ रहे इन टिप्परों का मामला खनन विभाग से भी उठाया जाएगा और इनके विरुद्ध उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App