…और मॉर्निंग असेंबली में पहुंच गई इंस्पेक्शन टीम

ब्वाय स्कूल बिलासपुर में सुबह ही मच गया हड़कंप, हर कक्षा में जाकर बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचा

बिलासपुर –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र बिलासपुर में मंगलवार को शिक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया।  उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक प्रकाश चंद की अगवाई में इंस्पेक्शन टीम ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच की और स्कूल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। हालांकि, इस दौरान सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई, लेकिन कुछ विषयों पर टीम ने सुझाव व निर्देश स्कूल प्रधानाचार्य व अध्यापकों को दिए। इंस्पेक्शन टीम ने सुबह नौ बजे सर्वप्रथम प्रार्थना सभा का निरीक्षण किया, जिसे देखकर वह प्रभावित हुए। उसके बाद कक्षाओं में जाकर बच्चों से संबंधित विषयों पर सवाल पूछे गए। जिनका बच्चों ने प्रभावशाली तरीके से जवाब दिया। इसके अलावा लाइब्रेरी, सांइस लैब, स्पोर्ट्स रूम व डाइंग रूम की निरीक्षण करने सहित कैश बुक, बाउचर फाइल, अटेंडेंस व फंड रजिस्टर आदि की भी जांच की, साथ ही प्रधानाचार्य व अध्यापकों के साथ बैठक की गई। इसमें निरीक्षण के दौरान पाई गई व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश भी दिए। टीम ने इंस्पेक्शन के दौरान पाई गई व्यवस्थाओं की रिपोर्ट तैयार की है, जिसे शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। निरीक्षण टीम में इंस्पेक्शन प्रिंसीपल प्रदीप ठाकुर, नम्होल स्कूल के प्रधानाचार्य राजपाल मैहता व घागस प्रधानाचार्य राजीव शर्मा सहित अन्य टीम सदस्य शामिल रहे।