कंपनी ने हड़प लिया आठ माह का पीएफ

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

बाथू-बाथड़ी में उद्योग प्रबंधन पर लगे गंभीर आरोप, हरोली पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की छानबीन

टाहलीवाल –हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत बाथू-बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक उद्योग प्रबधंन ने बीते आठ माह से कामगारों का प्रोविडेंट फंड जमा नहीं करवाया है। जबकि कामगारों के वेतन से हर माह प्रोविडेंट फंड की राशि काटी गई है। कामगारों की प्रोविडेंट फंड की राशी लगभग डेढ़ लाख रुपए के करीब पहुंच गई है। हरोली पुलिस थाना में शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बाथू-बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक उद्योग में कार्यरत कामगरों के प्रोविडेंट फंड की राशि बीते आठ माह से काटी गई है, लेकिन उद्योग प्रबंधन ने विभाग ने उक्त प्रोविडेंट फंड की राशि को जमा करवाना मुनासिफ नहीं समझा है। इस पर प्रवर्तन अधिकारी एवं निरीक्षक कर्मचारी भविष्य निधि इंद्र ज्योति चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उद्योग प्रबधंक ने मई 2019 से दिसंबर तक का लगभग एक लाख 45 हजार का प्रोविडेंट फंड जमा नहीं करवाया है। इस संबंध में इन्फोर्समेंट आफिसर बद्दी से इंद्र ज्योति चौहान ने बताया कि बीते दिनों उक्त उद्योग का निरीक्षण किया गया था। इस पर कामगारों के प्रोविडेंट फंड की राशि नहीं जमा करवाई गई थी।इस पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। उन्होंने कहा कि हर उद्योग प्रबधंन को हर माह की 15 तारीख तक कामगारों के प्रोविडेंट फंड की राशि जमा करवानी होगी। अन्यथा उद्योग प्रबधंन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, इस संबंध में हरोली पुलिस थाना के एसएचओ रमन चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App