कत्ल के आरोपियों की होगी पहचान परेड

By: Jan 24th, 2020 12:30 am

क्रेन चालक हत्या प्रकरण में आरोपियों की टीआईपी करवाने का फैसला

सोलन – परवाणू में सुंदरनगर के क्रेन चालक की हत्या के सभी कथित आरोपियों की पुलिस टीआईपी (टेस्ट आईडेंटिफिकेशन परेड) करवाएगी। टीआईपी करवाने के बाद ही कथित आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी छह युवकों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 27 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाने के लिए पुख्ता तौर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस द्वारा टीआईपी करवाने का निर्णय लिया है। बता दें कि सोमवार रात को दिल्ली के छह युवकों ने परवाणू के सेक्टर-6 में क्रेन चालक के साथ मारपीट करने के बाद उसे खाई में फेंक दिया था। हालांकि उसे जख्मी हालत में ईएसआई परवाणू ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थीं। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था और मंगलवार देर रात को परवाणू लाया गया। बता दें कि क्रेन चालक मदन लाल की हत्या में शामिल ये सभी युवक दिल्ली से शिमला अपनी गाड़ी में घूमने जा रहे थे। इस बीच इनकी गाड़ी परवाणू के समीप खराब हो गई। इस दौरान इन युवकों ने गाड़ी को दिल्ली ले जाने के लिए क्रेन हायर की। पांच युवक लोड की हुई खराब गाड़ी में बैठ गए, जबकि एक क्रेन में ही चालक के साथ बैठ गया। जब क्रेन थोड़ी दूर पहुंची तो अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। क्रेन के वाइपर और लाइट में खराबी आने के कारण चालक ने कहा कि वह अभी दिल्ली नहीं जा सकता और सुबह दिल्ली के लिए चलेगा। मालिक से बात करने के बाद जैसे ही उसने क्रेन को लॉक किया। इसी बीच युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे खाई की ओर फैंक दी। कार्यकारी पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सभी आरोपियों की टीआईपी करवाई जाएगी। इन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 27 जनवरी तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App