कमांद स्कूल में सेनिटरी नैपकिन मशीन

By: Jan 21st, 2020 12:20 am

नामधारी संगत ने सौंपी सौगात, स्कूल को मिली 50 हजार की राशि से जल्द खरीदे जाएंगे डेस्क

मंडी –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमांद में बेटी है अनमोल व छात्राओं के स्वास्थ्य के मद्देनजर नामधारी संगत मंडी के सौजन्य सेनिटरी नैपकिन वैंडिंग व इनसिनीरेटिंग मशीन लगाई गई। प्रधानाचार्या ज्योत्सना गुप्ता ने  सराहनीय सहयोग के लिए ट्रस्ट के प्रधान पृथीपाल सिंह, ट्रस्टी हरदीप सिंह राजा, हीरा सिंह, गुरशरण सिंह का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि जिला परिषद सदस्य पमिता शर्मा द्वारा दिए गए  50000 रुपए की राशि से पाठशाला के लिए डेस्क लिए गए। इसके अलावा पूर्व छात्र सहायक अभियंता चमन लाल ठाकुर ने 10,000 रुपए, कनिष्ठ अभियंता  तिलकराज ने 3000 रुपए नैपकिन मशीन हेतु विद्यालय की रेडक्रॉस इकाई को दिए थे, जिन्हें अब किसी अन्य विकास कार्य में लगाया जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर एनएसएस यूनिट आईआईटी कमांद के सौजन्य से हॉट एंड कोल्ड वाटर डिस्पेंसर भी पाठशाला में लगाया गया है।  एनएसएस समन्वयक प्रतीक पठानिया के माध्यम से यह सुविधा हासिल हुई है। यही नहीं विद्यालय का वाटर प्यूरिफायर भी प्रतीक कमांद से प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सहित कक्षा 11वीं की छात्रा सरीना, 7वीं की पल्लवी व  कनिका ने ग्रीटिंग कार्ड भेंट कर एवं 6वीं क्लास ने रोल प्ले के माध्यम से विद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्या ज्योत्सना  गुप्ता ने बताया कि पाठशाला के लिए भूमि पर्याप्त नहीं है, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति, राजस्व विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App