करॉना वायरसः चीन में सील हो गए 2 शहर, लोगों को घर न छोड़ने के निर्देश

By: Jan 23rd, 2020 7:16 pm

पेइचिंग  – करॉना वायरस के फैलने के डर से चीन के दो शहरों को सील कर दिया गया है। लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास जब तक कोई बेहद जरूरी कारण न हो, शहर न छोड़ें। ट्रेन और विमान के परिचालन पर रोक लगा देने के कारण हुआंगगैंग और वुहान शहर में 2 करोड़ लोग इस बंद का सामना कर रहे हैं। वुहान में यह बीमारी तेजी से फैल रही है और यह आगेे न बढ़े इसलिए यह फैसला किया गया है। आपको बता दें कि अब तक इस वायरस की चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई है और पड़ोसी मुल्क में इसके करीब 571 मामले सामने आ चुके हैं।

शहर सील, स्टेशन बंद
अधिकारियों ने सबसे पहले वुहान शहर को बंद किया। इस शहर की जनसंख्या 1.1 करोड़ है। यहां लोगों से कहा गया है कि जब तक विशेष वजह न हो शहर न छोड़ें। वुहान से जाने वाली रेलगाड़ियों और सड़क पर यातायात रोक दिया गया है, जिससे लोगों में घबराहट शुरू हो गई है। इसके कुछ घंटे के बाद प्रशासन ने पड़ोसी हुआंगगैंग शहर में भी परिवहन को बंद करने का फैसला किया। इस शहर में 75 लाख लोग रहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी वाहनों की जांच की जाएगी और बार तथा सिनेमाघर बंद रहेंगे। तीसरे नजदीकी शहर झोऊ का रेलवे स्टेशन भी आज रात से बंद रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App