कर्मचारियों की लगाई क्लास

उमंग मेले में एसडीएम किरण भड़ाना ने सफाई व्यवस्था को लेकर जाहिर की नाराजगी

नादौन – नादौन नगर पंचायत परिसर में आयोजित एकदिवसीय उमंग मेले में पहुंची एसडीएम किरण भड़ाना ने नगर पंचायत परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। एसडीएम ने नगर पंचायत कर्मचारियों को पूर्ण रूप से सफाई न होने के कारण खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने परिसर को साफ-सुथरा रखने के आदेश दिए। वहीं, नगर पंचायत परिषद में घूम रहे आवारा पशुओं को देखकर उन्हें परिसर से बाहर करने को कहा। एसडीएम ने वहां पड़े कूड़ादान व रेत बजरी को भी उठाने के आदेश दिए। इसके साथ ही शहर में चल रही पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर पंचायत परिसर में पार्किंग की समस्या का समाधान भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर ठीक ढंग से गाडि़यां व टू व्हीलर पार्क किए जा सकते हैं। जिसकी फीस 20 रुपए होगी और शनिवार वाले दिन उमंग मेले के कारण गाडि़यां पार्क नहीं होंगी। इस दौरान एसडीएम ने आगामी 18 अप्रैल को होने वाले रेडक्रॉस मेले की तैयारी पर भी चर्चा की।