कसौली को अप्रैल-2020 में मिलेगा एसडीएम आफिस

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

कसौली – कसौली विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कसौली में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) कार्यालय खुलने से लोगों को मिलेगी अपने ही क्षेत्र में अनेकों सरकारी सुविधाएं। अभी तक इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय सोलन मजबूरन जाना पड़ता था, लेकिन वर्तमान भाजापा सरकार में कसौली के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डा. राजीव सहजल ने  वर्षों से चली आ रही इस समस्या का समाधान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि हाल ही में जब कसौली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परवाणू आये थे तो वहां पर मंत्री राजीव सहजल ने कसौली विधानसभा के लिए कई घोषणाएं मुख्यमंत्री द्वारा करवाई थी। उनमें कसौली विधानसभा क्षेत्र की मुख्य मांग कसौली में उपमंडलाधिकारी नागरिक, कार्यालय खोलने को की गई थी, जो अब अप्रैल 2020 में पूरी होने वाली है। नए वित्त वर्ष में यह कार्यालय कसौली में अपना कार्य आरंभ कर देगा । ऐसा यहां के विधायक एवं मंत्री डा. राजीव सहजल का कहना है । कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों  ने मंत्री डा. राजीव सहजल व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का इस समस्या के समाधान के लिए धन्यवाद किया है। यहां के लोगों का कहना है कि उनको आजतक उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय से संबंधित सभी कार्यों के लिए सोलन जाना पड़ता था, जिसमें अधिकांश समय आने-जाने में व्यतीत हो जाता था। अब कसौली मुख्यालय पर इस कार्यालय के स्थापित होने से यहां के क्षेत्र के लोगों की बहुत सी समस्याओं का समाधान यहीं हो सकेगा। कसौली छावनी के पार्षद एवं भाजापा के वरिष्ठ नेता दविंद्र गुप्ता ने इस कार्य के लिए मंत्री राजीव सहजल व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि मंत्री सहजल के अथक प्रयासों से ही यह सब कार्य हो सके हैं ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App