कांगड़ा में ‘किन्ना सोह्णा तैनू रब ने बणाया’

By: Jan 28th, 2020 12:20 am

नगरकोट फेस्ट के दूसरे दिन सूफी गायक सतिंद्र सरताज ने खूब बांधा समां

कांगड़ा –नगरकोट फेस्ट के दूसरे दिन जहां कांगड़ा के हजारों लोगों ने प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंद्र सरताज को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर लिया, तो वहीं उन्होंने भी अपने मोबाइल के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान कांगड़ा में उमड़ी भीड़ को लाइव दिखा दिया। दो दिवसीय नगरकोट फेस्ट में भीड़ उमड़ी  लोगों की भीड़ ने इतिहास रच दिया। एंकर जयंत भारद्वाज के बेहतरीन मंच संचालन के बीच गीत संगीत की स्वर लहरियों से नगरकोट फेस्ट का मंच गूंज उठा। अपने स्वयं बनाए संगीत यंत्र बजाकर पंजाबी सूफी गायक सतिंदर  सरताज ने खूब शे-ए-शायरी भी की और पंजाबी गानों के साथ-साथ हिंदी गाने सुना कर  समय बांधा। किन्ना सोह्ण तैनू रब ने बणाया, सारी रात चलते चलते गीतों का सिलसिला साईं भजन से शुरू हुआ। पुराने सदाबहार गीत डफली वाले डफली बजा भी उन्होंने सुनाया।  इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल ने भी रंगीन आतिशबाजियों के बीच हिंदी और पंजाबी गाने सुनाकर अपने प्रशंसकों को आकर्षित किया। इसके अलावा सतनाम पठानिया श्रुति शर्मा, लोक गायक करनैल राणा व राकेश ठाकुर ने भी अपने सुरों का जादू बिखेरा। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव एवं विशेष सचिव संजय कुंडू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने उन्हें माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर की की पेंटिंग और समृति चिन्ह देकर देकर सम्मानित किया । नवेंदु सोनी ने सतिंद्र  सरताज को पेंटिंग दी और उनके हस्ताक्षर लिए। निफ्ट  स्टूडेंट्स के अलावा कॉमेडियन प्रिंस गर्ग ने भी लोगों को खूब हंसाया। इस मौके पर बास्केटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा, ब्राह्मण कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष वेद शर्मा, शहरी भाजपा के अध्यक्ष मनीष त्रिवेदी, नरेंद्र तरहेन, विशाल व अमनदीप मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App