कांगड़ा में श्री बालाजी इंस्टीच्यूट फार कंपीटीशन करवाएगा टेस्ट की तैयारी

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

कांगड़ा –नीट, एम्स,  जेईई, एनडीए और एनटीएससी की परीक्षा की कोचिंग के लिए हिमाचल के छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब कम फीस में और परिजनों की देखरेख में कांगड़ा में ही अच्छी कोचिंग मुहैया होगी। जी हां! कांगड़ा में श्री बालाजी इंस्टीच्यूट फार कंपीटीशन खुलने जा रहा है। इंस्टीच्यूट का संचालन धर्मशाला कालेज से फिजिक्स के प्रो. सेवानिवृत्त एसके शर्मा करेंगे। एसके शर्मा एचपीयू से एमएससी, एमफिल फिजिक्स  हैं और उन्होंने 1978 में डीएवी कालेज कांगड़ा से लेक्चरर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वह 1986 में सरकारी कालेज कैडर में आ गए। 2012 तक अपनी सेवाएं दीं। 2012 में धर्मशाला कालेज के रिटायर हुए। एसके शर्मा ने नवमीं से लेकर बीएससी तक की किताबें लिखी हैं। सेवानिवृत्त प्रोफेसर व श्री बालाजी इंस्टीच्यूट फार कंपीटीशन के संचालक एसके शर्मा ने बताया कि अधिकतर छात्र बाहर कोचिंग लेने जाते हैं। हमारा उद्देश्य है कि यहीं पर बेहतर कोचिंग देकर उनके सपनों को साकार किया जाए। यहां पर न केवल कम फीस में छात्र कोचिंग ले सकेंगे बल्कि परिजनों की देखरेख में भी रहेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App