काजा में माइनस चार डिग्री में फहराया तिरंगा

By: Jan 28th, 2020 12:13 am

केलांग –बर्फ  से ढकी वादियों के बीच हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति के काजा उपमंडल में माइनस चार डिग्री तापमान के बीच हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी वही कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जीवन सिंह नेगी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों के साथ खड़ा हो गया है। आज हर क्षेत्र में भारत तरक्की करता जा रहा है। स्पीति जैसे दुर्गम क्षेत्र में जहां तापमान माइनस 10 डिग्री के आसपास होने के बाद भी लोगों में गणतंत्र दिवस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है। इस मौके पर सूबेदार रिगजिन दोर्जे, कैप्टन सीएन बोध, एसडीएम आफिस में आगजनी बुझाने के लिए जिन्होंने सहयोग दिया उन्हें भी सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड जवान,  प्रधान काजा पंचायत, युवक मंडल, व्यापार मंडल, गर्ल होस्टल काजा की छात्राएं शामिल हैं। प्रंगला में गुम हुए व्यक्ति  को ढूंढने के लिए गई रेस्क्यू टीम को भी सम्मानित किया गया। इंजीनियर राजेंद्र सिंह बीआरओ ने पिछले वर्ष समय रहते काजा से ग्राफू रोड खोला था। इसके लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया। बिजली विभाग में केशंग असिस्टेंट लाइनमैन, मेंटोक सेल्फ  हेल्प गु्रप काजा जो कि पिछले कई सालों से आवारा कुत्तों का सर्दियों में पालन पोषण करते है। उन्हें भी सम्मानित किया है।लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल ट्रेड में ताशी बोध को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर डीएसपी सुशांत शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काजा प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App