काली घटाओं के आगोश में घाटी

By: Jan 7th, 2020 12:19 am

  ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की फुहारों से खुशी का माहौल

पतलीकूहल-घाटी में जिस तरह से मौसम का मिजाज चल रहा है उससे यहां आने वाला पर्यटक व कारोबारी दोनों सुकून लिए हुए हैं। सोमवार को शरदोत्सव के समापन पर मौसम का मिजाज कड़क ठंड लिए हुए रहा जिससे घाटी में आए पर्यटकों ने बर्फबारी के इस मौसम का भरपूर आनंद लिया।  घाटी के होटलों के कैंपस में आजकल ओपन फायर का प्रचलन बढ़ने लगा है क्योंकि यहां आए मेहमान लकड़ी के जलने से मिलने वाला ताप ठंड को भगाने में समर्थ हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से सोमवार व मंगलवार को बर्फबारी व वर्षा की चेतावनी दी गई है। मौसम का मिजाज जिस तरह कुल्लू की तमाम ऊंची पर्वतमालाओं सहित सोलंग वैली के समांतर क्षेत्र बर्फ आगोश में हैं उससे पर्यटक खुशी के मारे झूमने लगे है। पतलीकूहल क्षेत्र में समुद्र तल से पांच हजार फुट की ऊंचाई पर लगे बागानों में हाल ही की बर्फबारी पहुंची हैं लेकिन जिस तरह की बर्फबारी सेब के पौधों के लिए चाहिए उससे मौसम का मिजाज अभी तक मंद हैं। बीते रविवार  दोपहर बाद से ही काली घटाओं के आने के बाद भी पर्यटकों ने हवा में गोते लगाने नहीं छोड़े। वहीं पर सोमवार की सुबह यहां के हलाण, बरनोट, फलाइन, खडि़यार, मेहा व भूजनू के सेब के बागानों में नववर्ष में बर्फ की पतली चादर बिछ गई है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App