किन्नौर के रिब्बा गांव में आया एवलांच

By: Jan 20th, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ –जनजातीय जिला किन्नौर के भारी हिमपात से किसान बागबान खुश थे वहीं अब सफेद आफत थमने के बाद ग्लेशियरों का खतरा बढ़ने लगी है। ग्लेशियर आने से पूर्व के वर्षों मे भी जहां कई बागबानों के सेब बगीचों को नुकसान भी हुआ था। इसी तरह इस वर्ष भी किन्नौर जिला के रिब्बा गांव में मौसम साफ  होते ही अचानक पहाड़ों से सफेद धूल उड़ती दिखाई दी। देखते ही देखते यह सफेद बर्फ  की धूल ने एवं लांच का रूप धारण कर लिया और गांव की तरफ  आने लगा जिसे देख स्थानीय लोगों ने घटना को अपने कैमरो में कैद कर लिया। रिब्बा के पहाडि़यों से उड़ता एवं लांच चंद सेकंडों के में गांव की तरफ उतरा तो आसपास के कुछ क्षेत्र करीब आधे घंटे के लिए सफेद धूल के आगोश में चला गया। इस घटना में कई ग्रामीणों के सेब के बगीचों को भी काफी नुकसान होने की बात कई जा रही है। रिब्बा के पहाड़ी से आया इस एवलांच का धूल ग्रामीण क्षेत्र तक भी पहुंच गया और गांव के तापमान को भी बहुत ठंडा कर दिया। रिब्बा गांव में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पहाड़ी से एवं लांच गिरा है ठीक इसी तरह पिछले वर्ष भी इसी जगह से एवलांच उठा था और गांव की तरफ  बड़ा था जिसमे पिछले वर्ष भी रिब्बा गांव के सेब के बगीचों के साथ कई लोगों के पशुशाला व मकानों को लाखो का नुकसान हुआ था वहीं इस बार रिब्बा के इस पहाड़ी से यह पहला एवलांच है। आगामी दिनों में और अधिक एवलांच आने का खतरा बना हुआ है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App