किन्नौर पर दो हफ्ते से सितम ढहा रहा मौसम, पानी की पाइपें पूरी तरह जाम।

By: Jan 21st, 2020 2:47 pm

किन्नौर दो हफ्ते से मौसम की मार झेल रहा है। बिगड़े मौसम से लोगों के सामने एक के बाद एक कई मुसीबतें खड़ी हो रही हैं। उपायुक्त किन्नौर ने भी मौसम के मिजाज देखते हुए लोगों की जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी करते हुए घरों से न निकलने को कहा है। सड़कों बर्फ होने के कारण किन्नौर जिला में दो सप्ताह से जहां अधिकांश ग्रामीण रूटों पर बसों की आवाजाही ठप पड़ी है, वहीं जिला के कई क्षेत्रों में बिजली-पानी की भी भारी समस्या देखी जा रही है। लोगों को मिलों पैदल चलने को विवश होना पड़ रहा है। ऊपरी इलाकों में बिजली की तारें और पोल बर्फबारी से क्षतिग्रस्त हुए हंै। तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज होने से पानी की पाइपें जम गई हैं, जिससे पानी की समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से आईपीएच विभाग एक दिन छोड़ कर सप्लई दे रहा है। बता दें कि इन दिनों किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्रों के कुछेक क्षेत्रों में तो न्यूनतम तापमान माइनस 20 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App