किराया दो वरना खाली करो सुकेत कांप्लेक्स

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

सुकेत कांप्लेक्स से किराया वसूली में फिसड्डी नगर परिषद, 40 को नोटिस भेजने की तैयारियों में

सुंदरनगर  – नगर परिषद सुंदरनगर के सुकेत व्यवसायिक परिसर में एक छत के नीचे सुंदरनगर की जनता को तमाम सुविधाएं मुहैया करवाने की पहल तो कर दी गई है, लेकिन वर्तमान में करोड़ों रुपए इस परिसर को स्थापित की जाने के बावजूद अभी तक दुकानदारों से किराए के नाम पर वसूली करने में नगर परिषद फिसड्डी साबित हुई है। इस परिसर में 74 के तकरीबन दुकानें हैं और दो बड़े हाल हैं। इसके अलावा बेसमेंट का एरिया भी कारोबारियों के लिए वाहन पार्किंग के लिए बनाया गया है, लेकिन वर्तमान में वहां पर भी बंदरबांट की तर्ज पर आबंटित कर दिया गया है, जिसमें भले ही नगर परिषद ने खाली करवाने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं, लेकिन कोई भी असर होता नजर नहीं आया है। इसकी मार विशेष तौर पर वहां परिसर में कारोबार कर रहे व्यापारियों पर पड़ रही है। यहां पर कोई भी खरीददारी करने आए तो वाहन को कहां पर पार्क करवाए और कारोबारी भी अपने वाहनों को कहां पार्क करके कारोबार करें। इस परिसर की कहानी यहां तक ही इसकी स्थिति बयां नहीं करती है, बल्कि कारोबारियों ने भी नियमित रूप से दुकानों का किराया नहीं दिया जा रहा है, जिसके प्रति नगर परिषद ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया है और कानूनी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। 40 के तकरीबन कारोबारियों को लीगल नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अगर जो कारोबारी नियमित रूप से किराया नहीं देगा। उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा और उनकी जगह पर अन्य लोगों को दुकान आवंटित कर दी जाएंगी। उधर, नगर के अध्यक्ष पूनम शर्मा, उपप्रधान दीपक सेन व कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा का कहना है कि सुकेत व्यावसायिक परिसर में कारोबार करने के लिए दुकानें आबंटित की गई है, लेकिन नियमित रूप से किराया प्राप्त न होने की सूरत में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही डिफाल्टर लोगों को नोटिस जारी कर दिए जाएंगे और दुकानें खाली करके अन्य लोगों को आबंटित कर दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App