किसान का बेटा बना सीए, तो बेटी वकील

By: Jan 18th, 2020 12:03 am

बद्दी – ग्राम पंचायत भटौलीकलां के तहत पलांखवाला के किसान विजय ठाकुर के बेटे अरुण ठाकुर ने सीए की परीक्षा व बेटी प्रीति ने एलएलएम की परीक्षा पास की है। इन होनहारों ने उपलब्धि हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया  है। अरुण ठाकुर व प्रीति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बरोटीवाला के सरकारी स्कूल से प्राप्त की व फिर निजी स्कूलों न्यू मॉडल व सेंट थॉमस से शिक्षा प्राप्त की। ग्रामीण क्षेत्र से संबधित होने के चलते थोड़ी दिक्कतें जरूर आईं, परंतु दृढ़ निश्चय व स्ट्रोंग इच्छा शक्ति के चलते यह मुकाम हासिल प्रीति ठाकुर एलएलएम कर शिमला हाई कोर्ट में कार्य कर रही हैं।

निशा जीएनएम नर्सिंग में टॉपर

धर्मशाला – सत्यम कालेज ऑफ  नर्सिंग लंजोत शाहपुर की छात्रा निशा धीमान ने जीएनएम प्रथम वर्ष में पूरे विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल कर टॉप किया है। प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित जीएनएम नर्सिंग के नतीजों में ग्राम चनोर तहसील इंदौरा निवासी निशा ने कालेज के साथ अपने अभिभावकों का भी नाम रोशन किया है। इस खुशी के मौके पर कालेज सोसायटी के अध्यक्ष कमल शर्मा, प्रिंसीपल अभिलाषा, वाइस पिं्रसीपल रुचि सहित अन्य स्टाफ ने मिठाई खिला कर निशा धीमान को बधाई दी।

हर्ष को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड

शिमला – ठियोग की ग्राम पंचायत के योग ब्वाय हर्ष को इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड-2020 से उत्तर प्रदेश वर्ल्ड रिकार्ड टीम द्वारा सम्मानित किया गया। हर्ष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली के एकादश कक्षा के छात्र हैं। हर्ष इससे पहले चार बार नेशनल और छह बार स्टेट लेवल कंपीटिशन में जा चुके हैं। वहीं टीवी रियल्टी शो किस्में कितना है दम के ग्रैंड फाइनल के फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App