किसान रेस्ट हाउस गिराने की तैयारी

By: Jan 17th, 2020 12:22 am

कुनिहार में किसानों के लिए बनेगा नया भव्य भवन, महकमे की टीम ने किया मौके का निरीक्षण

कुनिहार – कुनिहार में कृषि विपणन एवं किसान विश्राम गृह का भवन अब गिरा दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जर्जर भवन की वस्तु स्थिति परखने के लिए गठित विभागीय टीम ने गुरुवार को तालाब स्थित विनियमित मंडी स्थल का दौरा किया। इस टीम में प्रशासन के प्रतिनिधि, मार्केट कमेटी सोलन, लोक निर्माण विभाग व खंड विकास अधिकारी शामिल थे। कुनिहार में यह भवन 12 मार्च 1981 को जनता को समर्पित किया गया था। तत्कालीन उपायुक्त सुनीता मुखर्जी ने इस विनियमित मंडी का उद्घाटन किया था। इस स्थल पर लंबे अरसे तक सब्जी मंडी चलती रही। आस-पास की पंद्रह पंचायतों के किसान अपने उत्पाद यहां लाते थे तथा यहीं पर उन्हें अपनी फसलों का उचित दाम प्राप्त हो जाता था। फसलों के क्रय-विक्रय का सिलसिला कई दशकों तक चलता रहा। इस भवन में निचली मंजिल में दुकानें हैं तथा उस ऊपरी मंजिल में किसानों के ठहरने के लिए विश्राम गृह भी निर्मित किया गया था। भवन की जर्जर हालत को देखकर इस स्थल में कृषि से संबंधित व्यापारिक गतिविधियां बंद हो गई तथा यह भवन पूरी तरह अब असुरक्षित हो गया है।  मार्केट कमेटी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप के ध्यानार्थ जब इस मामले को लाया गया तो उन्होंने जिला प्रशासन से इस भवन को गिराने की मांग की। इसी कड़ी में गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। मार्केट कमेटी के सदस्य दलीप पाल ने कहा कि इस जर्जर भवन को गिराकर किसानों के लिए नए भव्य भवन का निर्माण किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App