कुत्ता काटे, तो भूल कर भी न आएं सुजानपुर अस्पताल

एंटी रैबीज के इंजेक्शन ही नहीं; टीटी इंजेक्शन से ही चलाया जा रहा काम, सुविधाएं शून्य, मरीज परेशान

सुजानपुर –बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा करने वाला सिविल अस्पताल सुजानपुर सुविधाएं देना तो दूर कुत्ते के काट खाए रोगी को इंजेक्शन तक देने में असमर्थ है। आलम यह है कि अगर आपको राह चलते या घर में पालतू कुत्ते द्वारा काट लिया जाता है, अगर आप एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने के लिए सिविल अस्पताल सुजानपुर आते हैं, तो आपको यहां पर केवल यही सुनने को मिलेगा कि यहां एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं हैं, आप बाहर से इस इंजेक्शन का इंतजाम कर सकते हैं। बताते चलें कि सोमवार सुबह सुजानपुर बाजार में एक युवक को पागल कुत्ते ने काट खाया। घायलावस्था में युवक सिविल अस्पताल सुजानपुर पहुंचा और इलाज के लिए खंड स्वास्थ्य अधिकारी के पास गया, तो वहां पर इलाज होना तो दूर यह सुनने को मिला कि यहां पर एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं हैं और सुजानपुर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में इंजेक्शन की सप्लाई नहीं हो रही है। ऐसे में हम केवल आपको टीटी इंजेक्शन लगा सकते हैं, जब एंटी रेबीज इंजेक्शन आ जाएगा तब आपको वह भी लगा दिया जाएगा। जब तक वह नहीं आता तब तक आप इसका इंतजाम अपने स्तर पर कर सकते हैं। बताते चलें कि एक तरफ  प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग हिमाचल में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बड़े-बड़े होर्डिंग्स, फ्लेक्स लगाकर प्रचार कर रहा है, लेकिन धरातल पर तमाम बातें शून्य पाई गई हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर लोगों को केवल न ही सुनने को मिलती है, जिसका प्रमाण सोमवार को सिविल अस्पताल सुजानपुर में देखने को मिला। हालांकि अस्पताल प्रशासन से बात करने के बाद यह आश्वासन मिला कि जिला मेडिकल कालेज से इंजेक्शन को मंगवाकर पीडि़त युवक को लगवा दिया जाएगा। इसके लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन मौके पर आपको केवल टीटी से ही काम चलाना पड़ेगा। घायल युवक को स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में टीटी का इंजेक्शन लगाकर फौरी राहत दी गई है। एंटी रैबीज इंजेक्शन कब लगेगा इसका कोई पता नहीं है।