कुनिहार के होनहारों का जलवा

कुनिहार –राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में विशेष सचिव वित्त, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं निदेशक कोष-लेखा एवं लॉटरीज डीडी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र ठाकुर द्वारा मुख्यातिथि सहित अन्य अतिथिगणों के समक्ष स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व विद्यालय की समस्याओं एवं मांगों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा डीडी शर्मा ने कहा कि सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र परिश्रम और समर्पण के अतिरिक्त जिज्ञासा है। उन्होंने कहा कि आगे निकलने और कुछ अलग करने के लिए व्यक्ति को जिज्ञासु होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफल इंसान अपने अध्यापकों को हमेशा याद रखता है, जिनके कारण जीवन में बदलाव आता है। उन्होंने बच्चों से महान लोगों के जीवन का अनुसरण करने की अपील की। उन्होंने पढ़ाई, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।