कुल्लू में एनवाईके ने नवाजे सांस्कृतिक दल

By: Jan 25th, 2020 12:18 am

कुल्लू –जिला मुख्यालय कुल्लू में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने मुख्यातिथि का कुल्लवी परंपरानुसार स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम मौजूद युवाओं से अपील की कि वह अपनी संस्कृति को बचाने को लेकर पूरा प्रयास करेंगे। प्रतियोगिता में कुल्लू खंड के विभिन्न महिला मंडल और युवा मंडल के सदस्यों ने हिस्सा लिया। जिसमें नाटी में 10 टीम विभिन्न समूह गान, एकल तथा डांस रहे। इस जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में समर्पण संस्था  से आए छोटे-छोटे नन्हे मुने बच्चों ने डांस दिखाया। कार्यक्रम में विजेता रहे सांस्कृतिक दलों को डा. सूरत ठाकुर, और पूरवा शर्मा और जिला युवा समन्वयक सोनिका चंद्रा ने सम्मानित किया। नाटी में स्मृति युवक मंडल शिरढ़ विजेता, उप विजेता अनुसंघी एरिया लेवल समिति, लोक गीत में सुरेंद्र प्रथम, दूसरे स्थान पर ओम प्रकाश,  एकल नृत्य में रिशिता कौडंल प्रथम व दूसरा स्थान पर आदि रहे। जबकि समूहगान में वीर नाथ युवक मंडल प्रथम और सेवा भारती दूसरे स्थान पर रही। इस कार्यक्रम में बतौर निर्णायक मंडल में डा. सूरत ठाकुर, रेणुका शर्मा और श्याम कुल्लवी शामिल रहे। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के सभी राष्ट्रीय युवास्वयंसेवी उपस्थित रहे। वहीं, मंच संचालन धनेश्वरी ने किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App