कूड़ा डंपिंग साइट का निरीक्षण किया

परवाणू –परवाणू में फ्रांस सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए फंड से शहर के सीवरेज के जल शोधन संयंत्र एसटीपी प्लांट को लगाने के लिए नगर परिषद परवाणू द्वारा सेक्टर पांच में कूड़ा डंपिंग साइट की जगह उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसका निरीक्षण करने के लिए निदेशक शहरी विकास विभाग आरके गौतम परवाणू पहंुचे। उक्त कार्य के लिए उपलब्ध करवाई जा रही जगह का उन्होंने मौके पर जाकर  मुआयना भी किया। उक्त सयंत्र के लिए अतिरिक्त जगह का भी मौके पर निरीक्षण किया। निदेशक आरके गौतम ने उक्त प्लांट को अमलीजामा पहनाने बारे आईपीएच विभाग से अपडेट लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। परवाणू में उक्त परियोजना हेतू फ्रांस सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के पांच शहरों का चयन किया था जिसमें परवाणू नप क्षेत्र को भी इसमें शामिल किया था। फ्रांस सरकार द्वारा शहर के सीवरेज के शोधन हेतु 86 करोड़ की डीपीआर भेजी थी, जिसमें हिमाचल सरकार को उक्त योजना को तैयार करने हेतु पहली किज्ञत में 47.7 करोड़ रुपए की पहली किस्त आईपीएच विभाग को मिल चुकी है। इस अवसर पर आईपीएच विभाग के एससी केशवा राम कुल्लवी, सोलन के अधिशाषी अभियंता सुमित सूद, एसडीओ धर्मपुर नरेश सहित हिमुडा के अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, एसडीओ कपिलेश के साथ नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा, नप के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा, नप जेई केडी शर्मा सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष शर्मा, सुपरवाइजर रजनीश बनयाल व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।