कृषि विवि पालमपुर की नेहा ने पास किया यूजीसी-नेट एग्जाम

By: Jan 11th, 2020 12:03 am

पालमपुर  – चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय की पीएचडी की छात्रा नेहा चौहान ने जूनियर फैलोशिप के लिए अखिल भारतीय स्तर की यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में पर्यावरण विज्ञान संकाय में 20527 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें केवल 108 छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। नेहा चौहान बीएससी व एमएससी डिग्री प्रोग्राम में भी स्वर्ण पदक धारक हैं। नेहा चौहान ने इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों, माता-पिता तथा कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल को दिया है, जिन्होंने विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए अनुकूल प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App