केरल ने राहुल गांधी को चुनकर किया विनाशकारी काम

By: Jan 19th, 2020 12:03 am

कोझिकोड –इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कहा कि ‘खानदान’ की पांचवी पीढ़ी के राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में ‘कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने’ वाले नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है और केरल के लोगों ने कांग्रेस नेता को संसद के लिए चुनकर विनाशकारी कार्य किया है। रामचंद्र गुहा ने कहा कि कांग्रेस का स्वतंत्रता संग्राम के समय ‘महान पार्टी’ से आज ‘दयनीय पारिवारिक कंपनी’ बनने के पीछे एक वजह भारत में हिंदुत्व और अंधराष्ट्रीयता का बढ़ना है। केरल साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन ‘राष्ट्र भक्ति बनाम’ अंधराष्ट्रीयता विषय पर आयोजित सत्र में गुहा ने कहा कि मैं निजी तौर पर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं हूं। वह सौम्य और सुसभ्य व्यक्ति हैं, लेकिन युवा भारत एक खानदान की पांचवी पीढ़ी को नहीं चाहता। अगर आप मलयाली 2024 में दोबारा राहुल गांधी को चुनने की गलती करेंगे तो शायद नरेंद्र मोदी को ही बढ़त देंगे। सत्र में मौजूद केरलावासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केरल ने भारत के लिए कई बेहतरीन काम किए हैं, लेकिन आपने संसद के लिए राहुल गांधी को चुनकर एक विनाशकारी कार्य किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App