केरल पुलिस ने व्यवसायिक संस्थानों की निगरानी के लिए सिम्स की शुरुआत की

By: Jan 28th, 2020 12:03 pm
 

केरल पुलिस ने व्यवसायिक संस्थानों की निगरानी के लिए केंद्रीय घुसपैठ निगरानी प्रणाली (सिम्स) की शुरुआत की है।व्यवसायिक संस्थानों की सुरक्षा को लेकर देश में पहली बार इस तरह की प्रणाली की शुरुआत हुई है। सिम्स अलार्म सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ विशेष हार्डवेयर और नेटवर्क वीडियो मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर से लैस है।तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त बलराम कुमार उपाध्याय ने सोमवार को बताया कि इस नई तकनीक को अपनाने का उदेश्य बैंकों, एटीएम, कोषागारों, मुद्रा कोषों, सहकारी बैंकों, ज्वैलरी शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल की दुकानों जैसे व्यावसायिक संस्थानों को सुरक्षा प्रदान करना है।सिम्स निगरानी सेवा प्रदान करता है और इन संस्थानों तथा इसके उपभोक्ताओं को अधिकतम सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रहरी की भूमिका निभाता है। जब भी उपभोक्ता परिसर में कोई खतरा उत्पन्न होगा सिम्स का सेंसर नियंत्रण कक्ष के लिए एक अलार्म बजा देगा। इससे पुलिस को परिसर में घुसपैठ के वीडियो की लाइव निगरानी कर अप्रिय घटना को जल्द से जल्द रोकने में मदद मिलेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App