केसीसी बैंक को अक्तूबर तक मिलेगा अध्यक्ष और बीओडी

By: Jan 30th, 2020 12:01 am

कई जगह लगेंगी नई एटीएम, फुल टाइम बैंकर को एमडी बनाने के लिए सरकार को जाएगा प्रस्ताव

धर्मशाला  –कांगड़ा केंद्रीय  सहकारी बैंक सीमित के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज का कहना है कि बैंक को अक्तूबर तक चुने हुए बीओडी मेंबर व अध्यक्ष मिल जाएंगे। इसके लिए बैंक ने प्रोसेस शुरू कर दिया है। बैंक ने पिछले साल की अपेक्षा अपने एनपीए को भी करीब दो फीसदी कम किया है। अब बैंक प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर नए एटीएम लगाकर उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करेगा। बैंक पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 35 से अधिक शाखाओं को हाईटह्यक और आधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रहा है।  इतना ही नहीं बैंक की रीती नीति और कार्यशैली को समझने और निर्णय लेने के लिए फुलटाइम बैंकर को एमडी जैसा अहम ओहदा देने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा जाएगा। सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक कई नए बदलाव लाने जा रहा है। बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज का दावा है कि बैंक ने अपने डिपॉजिट और लोनिंग में पिछले एक वर्ष में बड़ी छलांग लगाई है। पिछले वर्ष के डिपॉजिट 535.73 करोड़ के मुकाबले इस वर्ष बैंक का डिपॉजिट 616.48 तक पहुंच गया है, वहीं लोनिंग में यह आंकड़ा 50.71 से बढ़कर 256.75 तक पहुंच गया है। एनपीए भी 19 फीसदी से कम होकर 17 तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले दो माह में ऊना के चिंतपूर्णी, बडूही, ज्वालाजी, संसारपुर टैरेस, नूरपुर चौगान और भडवार सहित अन्य स्थानों पर नई एटीएम लगाई जाएंगी।

भ्रष्ट अफसरों पर शिकंजा

ऋण आबंटन, भर्तियों सहित विभिन्न मामलों को लेकर विवादों में आए कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के आने वाले दिनों में कई अधिकारी शिकंजे में आ जाएंगे। विजिलेंस में चल रही जांच के अलावा बैंक की जांच में भी कई पहलू उजागर हुए हैं। दो साल से खंगाले जा रहे सारे रिकार्ड एवं तथ्यों को इकट्ठा कर कई फाइलें तैयार हो चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App