के-की स्कूल में ‘ऐसा देश है मेरा’

वार्षिक समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

हमीरपुर –के-की पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि नरेंद्र अत्री रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन जीत लिया। ऐसा देश है मेरा, ऐ वतन ऐ वतन, मेरे देश की धरती सोना उगले सहित पंजाबी व पहाड़ी गानों से छात्रों से समा बांध दिया। एक के बाद दी गई एक प्रस्तुतियों की मुख्यातिथि सहित सभी ने जमकर सराहना की।  मुख्यातिथि ने कहा कि आज विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे, छात्र-छात्राएं ही कल हमारे राष्ट्र के नागरिक होंगे। अतः आज उन्हें अच्छी संस्कार युक्त शिक्षा मिले यह सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।  इससे पहले मुख्यातिथि नरेंद्र अत्री, प्रिंसीपल सुरेश कटोच, पूजा कटोच, विशिष्ट अतिथि नवनीत शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रिंसीपल सुरेश कटोच ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर स्कूल की गतिविधियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।  विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ-साथ बेटी है अनमोल, शिक्षा का महत्त्व जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर शानदार लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि नरेंद्र अत्री द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर विशिष्ट अतिथि नवनीत शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर स्कूल के चेयरपर्सन राजकुमारी, रिटायर्ड अधिकारी करतार चंद, विनोद कुमार, सुरेश शाडिल, अविनाश ठाकुर, नरेश राणा, कमलेश कुमार, नितिन ठाकुर समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।