कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव

शाहपुरकंडी – कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल शाहपुरकंडी (पठानकोट) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पठानकोट में पहले  वार्षिक उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम चेयरमैन विधि एस सिंह जमवाल तथा मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियर रेनू वांगड़ू के निर्देशानुसार तथा प्रिंसिपल डा. शिवानी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जोगिंदर पाल विधायक हल्का ने शिरकत की। विभूति चेयरमैन पठानकोट तथा सरदार सुखपाल असिस्टेंट कमिश्नर डिवेलपमेंट कठुआ को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। गीता डायरेक्टरेट ऑपरेशन लर्निंग, सुरजीत , प्रिंसिपल विवेक सीआईएस जम्मू, राहुल समाजिक कार्यकर्ता तथा जुगल किशोर सीनियर कॉरपोरेटर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।