कॉमेडियन भारती सिंह को हाई कोर्ट से राहत

By: Jan 28th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में हास्य कलाकार भारती सिंह को पंजाब और हरियाणा हाई-कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मामले में भारती के खिलाफ 25 दिसंबर को अमृतसर में दर्ज की गई एफआइआर में हाई-कोर्ट ने उनके खिलाफ  बलपूर्वक कार्रवाई किए जाने पर रोक लगा दी है। बता दें, इससे पहले बालीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्राफर व फिल्म निर्माता फराह खान को भी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत दी थी। ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दर्ज एफआइआर के मामले में उनके खिलाफ  कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। दोनों के खिलाफ  बलपूर्वक कार्रवाई न करने के आदेश दिए गए थे। उल्लेखनीय है कि एक टीवी शो में की गई टिप्पणी को लेकर अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में फराह खान, रवीना टंडन और हास्य कलाकार के खिलाफ  एफआरआइ दर्ज कराई गई थी। ईसाई संगठनों ने उन पर टीवी में पवित्र बाइबल के शब्द को लेकर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App