कोटला बेहड़ की सड़कों पर खर्च होंगे छह करोड़

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

लोक निर्माण विभाग कोटला बेहड़ के नए डिवीजन के अधिशाषी अभियंता का खुलासा

जसवां कोटला – जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के नए डिवीजन कोटला बेहड़ को दुर्गम क्षेत्रों में सड़कें निर्मित करने के लिए अब बजट की कमी नहीं खलेगी। प्रदेश सरकार उन सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है, जहां के हालात सड़क सुविधा के बिना बद से बदतर हैं । वर्षों पुरानी मांग  उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के प्रयासों से अब पूरी होने जा रही है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बगली और ग्राम पंचायत नलसूहा के बाशिंदे बाया सुकार सड़क निर्माण के लिए लंबे अरसे से मांग कर रहे थे, लेकिन अब इन दुर्गम पंचायतों का सपना जल्द ही साकार होगा।  बगली से नलसूहा बाया सुकार सड़क के लिए नाबार्ड से तीन करोड़ तीन लाख रुपए की मंजूरी मिली है।  लोक निर्माण विभाग  निर्धारित अवधि के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूरा होते ही दुर्गम गांवों की इस प्रमुख सड़क को यातायात के लिए  खोलने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेगा। पुरानी सड़कों को दुरुस्त करना तथा नई सड़कों का निर्माण उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने अपनी प्राथमिकता बताया है। बगली नलसूहा बाया सुकार सड़क के साथ-साथ अब परागपुर क्षेत्र के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है।  कलोहा-सलेटी से शांतला, तूतडू तक जाने वाली पक्की सड़क के निर्माण का मार्ग भी अब प्रशस्त हो गया है। दुर्गम  गांवों तक सड़क पहुंचाने के लिए लोक निर्माण विभाग तीन करोड़ का 86 लाख रुपए खर्च करेगा , जिससे कलोहा,  सलेटी, शांतला सहित  तूतडू  जैसे  दुर्गम गांवों की करीब 10000 से ऊपर  की आबादी लाभान्वित होगी।  परागपुर क्षेत्र में इन सड़क मार्गों के निर्माण से दुर्गम गांवों की तकदीर व तस्वीर बदलेगी। नाबार्ड से छह करोड़ 89 लाख रुपए स्वीकृत होने से छह से ऊपर ग्राम पंचायतों के बाशिंदों में खुशी की लहर है । लाभान्वित पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित जिला परिषद सदस्य अरुणा देवी और बक्शीश कुमारी के अनुसार उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने दुर्गम गांवों को विकसित करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।  लोक निर्माण विभाग कोटला बेहड़ डिवीजन के अधिशासी अभियंता गुरचरण सिंह राणा ने नाबार्ड के अंतर्गत मिली स्वीकृतियों की पुष्टि करते हुए बताया कि बगली  से नलसूहा बाया सुकार सड़क के लिए तीन करोड़ तीन लाख, जबकि   कलोहा सलेटी से शांतला तूतडू सड़क निर्माण के लिए भी नाबार्ड द्वारा  तीन करोड़ 86 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। विभाग जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत  प्राथमिकता के आधार पर  निर्माण कार्य शुरू करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App