कोटली में नवाजे होनहार मेधावी

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

स्कूल के सालाना जलसे में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब बांधा समां

अर्की – राजकीय उच्च पाठशाला कोटली द्वारा अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह मेंस्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान संतोष कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि बलिराम ठाकुर समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्कूल की मुख्याध्यापिका मोनिका वर्मा तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन शालिग्राम शर्मा तथा धनीराम शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल कोटली तथा महिला मंडल घुमारी की प्रधान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मध्य मुख्याध्यापिका मोनिका वर्मा ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की एक विशेष रिपोर्ट मुख्यातिथि व अन्य अतिथि गणों के समक्ष  पढ़ी। जिसमें विद्यालय में किए गए वर्षभर शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि संतोष कुमारी तथा विशिष्ट अतिथि बलिराम ठाकुर ने भी बच्चों तथा अभिभावकों को संबोधित किया। मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के लिए 5100 रुपए दिए गए।

कार्यक्रम में इन्हें किया पुरस्कृत…

मुख्यातिथि व विशेष अतिथि द्वारा शिक्षा के क्षेत्रों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें जतिन ठाकुर, हितेश कुमार, उपासना देवी, मैरवी, गरिमा, भूमिका शामिल रही। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए योगेश, ओजस्वी, अर्जुन, हिमांशु, संजीव, प्रवीण, हरमिंदर, शालिनी, मैरवी, पूजा, मोदावरी, करिश्मा, मेघा, हर्षित, सुरभि, नम्रता, प्रियंका, ईशा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार अर्जुन जबकि सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार पूजा को दिया गया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App