कोटी गांव में नशे पर लगाई पूरी रोक

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

नौहराधार –चाढ़ना गांव के बाद गिरिपार क्षेत्र के कोटीबौंच पंचायत के कोटी गांव में युवक मंडल व महिला मंडल ने नशे पर पूर्ण रोक लगा दी है। इस रोक के बाद गांव में अब न तो शराब तैयार कर पाएगा और न ही शराब बेच पाएगा। गांव में जुआ खेलने पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। युवक मंडल व महिला मंडल की ओर से लिया गया यह निर्णय गणतंत्र दिवस से ही लागू हो गया है। गांव में नशे पर प्रतिबंध न होने के कारण बुजुर्गों के अलावा गांव की युवा पीढ़ी नशे के गर्त में फंसती जा रही थी। इसके अलावा युवाओं में जुआ खेलने का चलन इतना बढ़ गया था कि युवाओं ने खेतीबाड़ी का कार्य करना भी छोड़ दिया था। गांव की इस स्थिति को देखते हुए युवक मंडल व महिला मंडल ने नशाबंदी के खिलाफ एक मुहिम छेड़ने पर विचार किया। इस मुहिम को अंजाम देने के लिए गणतंत्र की पूर्व संध्या पर युवक मंडल व महिला मंडल ने एक संयुक्त बैठक आयोजित की। बैठक में नशाबंदी पर पूर्ण रोक लगाने के लिए एक प्रस्ताव रखा गया जिसे आम सहमति से पारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब न तो गांव में कोई व्यक्ति शराब तैयार कर सकेगा और न ही कोई व्यक्ति बेच पाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव में ताश खेलने पर भी पूरी तरह से रोक लगाई गई। यदि इन दोनों चीजों में कोई भी व्यक्ति संलिप्त हुआ तो उस पर 11 हजार रुपए का नकद जुर्माना लगाया जाएगा। युवक मंडल व महिलाओं की इस मुहिम का समूचे क्षेत्र में जमकर सराहना की जा रही है। युवक मंडल व महिला मंडल के सदस्यों ने गांव को साफ-सुथरा बनाने के लिए कसम खाई। 26 जनवरी को गांव के युवकों व महिलाओं ने स्वच्छता अभियान शुरू करते हुए गांव की गलियों के अलावा गांव के आसपास के रास्तों की सफाई की। गांव में जगह-जगह फैल रहे प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करके उसे बोतलों में भर दिया। इस अभियान में युवक मंडल प्रधान जगत सिंह, सचिव दिनेश, भीम सिंह, विक्की, दीप राम, अनूप, बाबू राम, नरेश, वीरेंद्र, दया देवी, सोडा देवी, उत्तमा देवी, मोरतो देवी, सुंदला देवी, सुन्नी देवी समेत सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App