कोरोना वायरस की रोकथाम पर मंथन

By: Jan 29th, 2020 12:02 am

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एमडी प्रभजोत सिंह ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कैथल, अंबाला – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभजोत सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस व स्वाइन फ्लू की रोकथाम के उपायों के बारे में सभी सिविल सर्जन से विस्तारपूवर्क समीक्षा की और इन बीमारियों के बचाव के लिए किए जाने वाले अग्रिम प्रबंधों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सजग रहकर कार्य करें। अगर किसी जिला में इन बीमारियों से संबंधित कोई व्यक्ति मिलता है तो उसे विशेष वार्ड में दाखिल करके तत्परता से उसका इलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस चाईन से फैला है, जो भी व्यक्ति चाईना से हरियाणा में आ रहे हैं, उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वीडियो कान्फ्रैंस में सिविल सर्जन एसके नैन ने बताया कि  जिला कैथल में कोरोना वायरस व स्वाइन फ्लू के इलाज तथा बचाव के लिए सभी तैयारियां संपूर्ण हैं। सामान्य नागरिक अस्पताल में विशेष वार्ड दस बैड का बनाया गया है। इन बीमारियों के लिए जिला में हैल्प लाईन नंबर 01746-232282 तथा 98963-17010 जारी किया गया है। उन्होंने आम जन का आह्वान करते हुए कहा कि इन बीमारियों के बचाव के उपाय में अपने हाथों को बार-बार साबून व पानी से धोएं। आंख, नाक व मूंह को बिना धोए हाथों से छूना नहीं चाहिए। इन दिनों जुखाम जैसी बीमारियां चल रही हैं, वे सभी भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जरूरत न होने पर भीड़-भाड़ ईलाके में जाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला कैथल में अभी तक कोरोना वायरस व स्वाईन फ्लू का कोई संदिग्ध मरीज नही आया है। राष्ट्रीय कृमि दिवस दस फरवरी को मनाया जाएगा। इसके लिए जिला कैथल में पूरी तैयारियां है सभी एक से 19 वर्ष तक के लगभग चार लाख बच्चों को एलबैंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी, जो बच्चे इस अभियान में रह जाएंगे, उनके लिए 17 फरवरी को विशेष अभियान के तहत यह दवाई दी जाएगी, ताकि जिला पूरी तरह से कृमि मुक्त हो। उन्होंने कहा कि हैपीटाईटस सी बीमारी की जांच के कूपन दस दिन के अंदर जिला नागरिक अस्पताल में मुहैया हो जाएंगे, जोकि संबंधित मरीजों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे, ताकि सरकार की योजना के अनुसार उनके सभी टेस्ट मुफ्त में हो सके और उनका इलाज सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर डॉ. नीरज मंगला, डा. अनिल अग्रवाल, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ शमशेर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App