क्लास रूम व लाइब्रेरी की हफ्ते में बनाए डीपीआर

By: Jan 21st, 2020 12:16 am

उपायुक्त विवेक भाटिया ने हिमुडा को जारी किए आदेश, एनएचपीसी के सौजन्य से सीएसआर के तहत दो करोड़ की राशि मंजूर

चंबा –उपायुक्त विवेक भाटिया ने हिमुडा को निर्देश देते हुए कहा कि समाने दी कोठी पुराने भवन की जगह बनने वाले चार स्मार्ट क्लास रूम और पुस्तकालय की डीपीआर एक सप्ताह में तैयार की जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए एनएचपीसी द्वारा सीएसआर के तहत दो करोड़ की राशि मंजूर की गई है।  उपायुक्त ने कहा कि जिला में विभिन्न स्थानों पर रहने वाले प्रवासी कामगारों और उनके आश्रितों के स्वास्थ्य, शिक्षा और स्किल डिवेलपमेंट को लेकर भी दीर्घकालिक योजना तैयार की जाए। इसमें रेडक्रॉस के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और श्रम विभाग के अलावा जिला आपदा प्रबंधन, आईसीडीएस और चाईल्डलाइन भी जुड़ेंगे, ताकि उनके विभिन्न मसलों का समाधान निकल सके। उपायुक्त ने यह निर्देश भी दिए कि रेडक्रॉस जरूरतमंद प्रवासी कामगारों को मौजूदा सर्दी के सीजन के मुताबिक गर्म कपड़े व कंबल इत्यादि मुहैया करने को लेकर तुरंत कदम उठाए।  चंबा शहर में प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण के मुद्दे पर उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग को कहा कि पार्किंग निर्माण के वर्किंग एस्टीमेट को मंजूर करवाने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए, ताकि निर्माण कार्य शुरू हो। नगर परिषद के दायरे में कचरा प्रबंधन को लेकर उपायुक्त ने कहा कि नगर परिषद घरों से कूड़ा उठाने और कचरा प्रबंधन को लेकर और गंभीरता बरते। नगर परिषद ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि करीब 50 क्विंटल सिंगल यूज  प्लास्टिक को एकत्रित कर लिया गया है । उपायुक्त ने इस कार्य को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।   बैठक के दौरान उपायुक्त ने बालू में नई गुमटी के निर्माण और शहर के मुख्य चौक पर स्थित गुमटी को नए सिरे से तैयार करने के लिए भी कहा ताकि ट्रैफिक प्रबंधन और बेहतर तरीके से हो सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में मॉडल आंगनबाड़ी भवन, पटवार खाना और क्लास रूम तैयार किए जाने को लेकर भी काम चल रहा है। ये भवन गुणवत्ता और अन्य मानकों के साथ इस तरह से बनाए जाएं ताकि उसी के अनुरुप अन्य जगहों पर भी निर्माण कार्य करवाया जा सके।  स्कूलों में बच्चों के लर्निंग आउटकम में बढ़ोतरी लाने के मकसद से चल रही विभिन्न गतिविधियों के आकलन के लिए शिक्षा अधिकारी एक हफ्ते के दौरान 25 स्कूलों का औचक निरीक्षण करेंगे। उपायुक्त ने शिक्षा उपनिदेशक को कहा कि निरीक्षण दूरदराज के स्कूलों में भी होने चाहिए।  निरीक्षण की रिपोर्ट को अधिकारी अगले मंडे मीटिंग में प्रस्तुत करेंगे। उपायुक्त ने यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों के साथ भी इंटरेक्शन किया जाए। शिक्षामित्र में एक नया फीचर क्वेश्चन ऑफ द डे भी जोड़ा जाएगा जिससे विद्यार्थियों के लिए एक नई रुचि पैदा होगी। जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों को व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए जोड़ कर क्वेश्चन आफ द डे को क्लास रूम में विद्यार्थियों को हल करने को दिया जाएगा। बैठक में चंबा में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कांप्लैक्स की डीपीआर तैयार करने के अलावा गोसदन में पशुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह, डीटीडीओ विजय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण, जिला नियोजन अधिकारी गौतम शर्मा व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. गुरमीत कटोच के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App