क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में नहीं हो सके अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन

By: Jan 21st, 2020 12:16 am

सोलन –क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में सोमवार को अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन नहीं हो पाए। इसके पीछे कारण अस्पताल की एक बिल्डिंग में लो-वोल्टेज तो दूसरी बिल्डिंग के फेस में करंट न आना है। इस कारण अस्पताल में सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड की मशीन नहीं चल पाई है। साथ ही सुबह पर्ची काउंटर पर भी हाथ से पर्ची बनानी पड़ी है। लो-वोल्टेज के चलते अस्पताल में आए मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए निजी क्लीनिकों का रुख करना पड़ा है। हालांकि अस्पताल प्रशासन द्वारा इस समस्या के बारे में कई बार विद्युत बोर्ड को बताया जा चुका है लेकिन बोर्ड द्वारा इस पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है। अस्पताल प्रशासन इस समस्या को लेकर उपायुक्त सोलन को शिकायत पत्र सौंपने वाला है। बता दें कि अस्पताल में यह समस्या पहली बार नहीं आई है, बल्कि पिछले चार दिनों से लगातार लो-वोल्टेज की समस्या आ रही है। सोमवार को भी अस्पताल में आए मरीजों को जूझना पड़ा है। जैसे ही सुबह इलाज के लिए लोग अस्पताल पहुंचे तो पहले पर्ची काउंटर हाथ से लिखी पर्ची मिली तो बाद में कई मेजर टैस्ट बाहर से करवाने पड़े। बताया जा रहा है कि सोमवार को अस्पताल में पांच सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड के मामले आए थे, लेकिन बिजली की समस्या न होने के कारण यह नहीं हो पाए है। गौरतलब हो कि  पिछले दिनों सोलन शहर में विद्युत बोर्ड द्वारा बिजली कट लगाया था और शहर में विद्युत लाइनों की मरम्मत की गई थी लेकिन इसके बाद से अस्पताल में बिजली व्यवस्था ठीक नहीं है। अस्पताल में विद्युत बोर्ड का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोजाना जिला सोलन सहित शिमला व सिरमौर के लोग अपना इलाज करवाने आते है और अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से पंद्रह सो तक ओपीडी होती है। परंतु इस प्रकार अव्यवस्था के कारण मरीजों को निराशा हाथ लगती है।

क्या कहना है अस्पताल प्रशासन का

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल की बिल्डिंग में कभी लो-वोल्टेज तो कभी लाइट चली जाने की समस्या आ रही है। दूर-दूर से यहां मरीज इलाज करवाने आते है जिन्हें लाइट न होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ता है। लो-वोल्टेज के कारण अस्पताल में मशीनें नहीं चल पा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App