खजुआ ओर पद्धर में बताईं सरकार की योजनाएं

By: Jan 18th, 2020 12:22 am

चंबा –सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही विभिन्न तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंध नाटय कलाकरों की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी फेहरिस्त में शुक्रवार को विकास खंड चंबा के तहत ग्राम पंचायत रिंडा व उदयपुर एवं विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत खजुआ ओर पद्धर में भी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बताया कि बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार में जन्म लेने वाली बालिका की सहायता राशि को दस हजार रुपए सेे बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया गया है।  कलाकारों ने लोगों को  मुख्यमंत्री नूतन पोलीहाउस योजना की जानकारी देते हुए  अवगत करवाया कि इस योजना के तहत  पोलीहाउस लगाने व  सूक्ष्म सिंचाई सुविधाओं के लिए 85 प्रतिशत  उपदान का प्रावधान है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रीनहाउस नवीकरण योजनाए मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना की भी लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। साथ ही सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियां भी गिनाई। इस अवसर पर  स्थानीय पंचायत प्रधान निर्जला देवी, कलासो देवी सहित स्थानीय पंचायतों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App