खाताधारक बनकर ठगे नौ लाख

By: Jan 17th, 2020 12:01 am

 पालमपुर – पालमपुर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में फोन व मैसेज के माध्यम से की गई एक फ्रॉड ट्रांजेक्शन की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। मामला 8.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का है, जिससे बैंक प्रबंधन भी सकते में हैं। बैंक के मुख्य प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 66 (सी), 66 (डी) आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार फोन पर बैंक के एक अधिकारी को एक व्यक्ति ने खुद को खाताधारक बताकर उसके खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने का आग्रह किया। इस संदर्भ में खाताधारक के फोन नंबर से बैंक अधिकारी को मैसेज भी भेजा गया था। पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी जब असली खाताधारक के फोन पर आई तो उसने बैंक से संपर्क किया। इसके बाद पता चला कि किसी ने फोन पर गलत पहचान बताकर 8.90 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन करवाई है। बताया जा रहा है कि पैसा जिस बैंक शाखा में ट्रांसफर किया गया, वह किसी दूसरे प्रदेश की है। अब खाताधारक ने बैंक में शिकायत की और बैंक प्रबंधन ने शिकायत पुलिस में कर दी। अब उस नंबर की भी शिनाख्त की जा रही है, जिससे फोन आया था, वहीं उस खाते का भी विवरण खंगाला जा रहा है, जिस खाते में पैसे डलवाए गए हैं। डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि बैंक से आई एक शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App