खाद्य तेल में आत्मनिर्भर हो सकता है भारत

By: Jan 27th, 2020 12:01 am

योग गुरु बाबा रामदेव बोले, सरकार की गंभीरता से मिलेंगे अच्छे परिणाम

नई दिल्ली – योग गुरु बाबा रामदेव ने खाद्य तेल के आयात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि देश इस मामले में पांच साल के अंदर आत्मनिर्भर हो सकता है। स्वामी रामदेव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में सालाना डेढ़ से दो लाख करोड़ रुपए के खाद्य तेलों का आयात किया जाता है, जिनमें पाम आयल प्रमुख है। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में गंभीरता से कार्य करे और प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करें, तो खाद्य तेल के आयात को नियंत्रित किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि वर्तमान में दो लाख हेक्टेयर में पाम की खेती की जा रही है, जिसे पांच साल में 10 गुना किया जा सकता है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्य पाम की खेती के अनुकूल है। सोयाबीन और मूंगफली की तुलना में पाम से तीन-चार  गुना अधिक तेल निकलता है। उन्होंने कहा कि किसान एक एकड़ में पाम की खेती से सालाना 80000 रुपए तक कमा सकते हैं। योग गुरु ने सोयाबीन की खेती बढ़ाने पर भी जोर देते हुए कहा कि इसकी खेती की देश में व्यापक संभावना है। इसकी खेती में तीन गुना तक की वृद्धि की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान सूरजमुखी की खेती के क्षेत्र में कमी आयी है जिसे बढ़ाए जाने की जरूरत है। इन फसलों की उत्पादकता भी बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता को लेकर वह जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष एक प्रस्तुति देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App