खालसा कालेज को 68 लाख रुपए ग्रांट

अमृतसर – खालसा कालेज को केंद्र सरकार के साइंस व टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से फिस्ट-2019 प्रोग्राम के अंतर्गत 68 लाख रुपए की ग्रांट मंजूर हुई है। विभाग की ओर से कालेज को ग्रांट मंजूर करने पर खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल के ऑनरेरी सचिव राजेंद्र मोहन सिंह छीना ने अपने मैनेजमेंट कार्यालय में खुशी का इजहार करते हुए कहा कि काउंसिल की ओर से विद्यार्थियों को शिक्षा व रोजगार के साधन मुहैया करवाने के लिए अति आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए उच्च स्तर पर माहिरों की राय हासिल की जाती है, ताकि उन्हें भविष्य संवारने के लिए राहत प्रदान हो सके। इस अवसर पर कालेज प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने छीना की मौजूदगी में कहा कि बहुत ही गर्व व खुशी की बात है कि कालेज को सर्वाधिक ग्रांट हासिल हुई है। इस स्कीम की ग्रांट के लिए समूचे भारत में 253 कालेजों ने आवेदन किया था, पर इसमें सिर्फ 18 कालेजों को ही, जिनमें खालसा कालेज एक है, को डीएसटी के फिस्ट एडवाइजरी बोर्ड की ओर से ग्रांट देने की सिफारिश की गई। इस ग्रांट की रकम साइंस विभाग में उपकरण, सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए व कम्प्यूटर लैब स्थापित करने के लिए खर्च की जाएगी। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. महल सिंह व समूह अध्यापकों ने काउंसिल के प्रधान सत्यजीत सिंह मजीठिया व छीना का इस सम्मान को हासिल करने के लिए उनकी योग्य अगवाई, हौसला अफजाई व मिलनसार स्वभाव के लिए धन्यवाद किया। छीना ने इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. महल सिंह व उनके स्टाफ की ओर से किए गए प्रयास की प्रशंसा की। इस अवसर पर उनके साथ खालसा कालेज चविंडा देवी के प्रिंसिपल डा. एचबी सिंह, काउंसिल के अंडर सचिव डीएस रटौल भी मौजूद थे।