गंदगी पर नगर पंचायत जवाली को नोटिस

By: Jan 19th, 2020 12:20 am

खबर छपते ही हरकत आया प्रशासन, 15 दिन के अंदर मांगा जवाब, नहीं तो एसडीएम आफिस का करेंगे घेराव 

जवाली – प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल में 17 जनवरी को ‘जवाली में गंदगी कर रही वेलकम’ नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार का असर देखने को मिला। प्रशासन ने गंदगी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन एकदम से सतर्क हो गया तथा त्वरित ही गंदगी को लेकर नगर पंचायत सचिव को नोटिस भेज दिया। एसडीएम जवाली सलीम आजम ने नगर पंचायत जवाली को नोटिस भेजकर गंदगी को न हटाने का कारण पूछा है। आखिरकार गंदगी से भरे पड़े डस्टबिनों को खाली क्यों नहीं किया जा रहा है, क्यों हर तरफ गंदगी ही गंदगी है, इस पर 15 दिन में जबाव भी मांगा है। नगर पंचायत जवाली की पूर्व चेयरमैन एवं पार्षद पुष्पा चौधरी, पार्षद एवं पूर्व पंचायत प्रधान रवि कुमार, पार्षद जगपाल जग्गू, पार्षद सुरिंदर छिंदा ने नगर पंचायत सहित प्रशासन को चेताया था कि नगर पंचायत सहित प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गंदगी से बीमारी फैल सकती है। उन्होंने चेताया था कि अगर अतिशीघ्र गंदगी को हटवाया नहीं गया, तो नगर पंचायत कार्यालय सहित एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। प्रशासन ने इस पर त्वरित एक्शन लिया है।

‘दिव्य हिमाचल’ को कहा थैंक्स

नगर पंचायत जवाली की पूर्व चेयरमैन एवं पार्षद पुष्पा चौधरी, पार्षद एवं पूर्व पंचायत प्रधान रवि कुमार, पार्षद जगपाल जग्गू, पार्षद सुरिंद्र छिंदा सहित जनता ने प्रशासन को जगाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ एक ऐसा समाचार पत्र है, जो कि हिमाचल की समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका निदान करवाता है। ‘दिव्य हिमाचल’ आगे भी इसी प्रकार समस्याओं को प्रमुखता से उजागर करवाकर उनका निदान करवाने में अपनी भूमिका निभाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App