गणतंत्र दिवस को पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

संदिग्धों पर खाकी की पैनी नजरें, सिविल व वर्दी में जवान हुए तैनात

नालागढ़-71वें गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर, जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं पुलिस भी चाकचौबंद हो  गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। जगह-जगह पर नाके लगा दिए गए हैं और संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नालागढ़ उपमंडल पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा की सीमाओं से सटा हुआ है और बार्डर क्षेत्रों की चौकसी को पुलिस ने और अधिक मजबूत बना दिया है। होटलों, गेस्ट हाउसों व धर्मशालाओं आदि पर भी पुलिस निगरानी रखे हुए हैं। नालागढ़ में उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस, होमगार्ड के जवानों सहित विद्यार्थियों की परेड़ होगी, जिसके लिए पूर्वाभ्यास भी किया गया। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बना दिया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटा जा सके। पड़ोसी राज्यों पंजाब व हरियाणा की सीमाओं से सटे औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस चाकचौबंद हो गई है और इसके चलते बीबीएन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को जिला पुलिस ने चाकचौबंद कर लिया है। जिला पुलिस बद्दी ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध करते हुए जवानों को पैट्रोलिंग अभियान पर लगाया है, वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों की चौकसी को और अधिक मजबूत बना दिया गया है। जिला पुलिस पैट्रोलिंग दिन-रात कर रही है और जगह-जगह नाके लगाए जा रहे हैं, वहीं बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्धों पर अपनी नजरें और पैनी कर दी है। गौरतलब है कि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों की भरमार है, वहीं बीबीएन क्षेत्र सीमावर्ती पंजाब व हरियाणा की सीमा से सटा होने के कारण यहां जिला पुलिस किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिला पुलिस बद्दी ने पुलिस कर्मियों को पैट्रोलिंग सहित नाकेबंदी और सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात किया गया है, वहीं वाहनों की चैकिंग का अभियान जोरों पर चल रहा है। जिला पुलिस बद्दी के एसपी रोहित मालपानी ने कहा कि बार्डर क्षेत्रों की नाकाबंदी को दोगुना कर दिया है, वहीं रात्रि गश्त को भी मजबूत बनाया गया है। संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस चाकचौबंद है। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि यदि कोई संदिग्ध उन्हें नजर आता है, तो तुरंत उसकी सूचना समीप के थाना या चौकी को दें, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App