गणतंत्र दिवस पर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर दौड़ेगा नया इंजन

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

नगरोटा सूरियां –करीब 90 वर्ष पुराने कांगड़ा घाटी के रेल मार्ग पर 26 जनवरी से उच्च क्षमता वाला इंजन एक्सप्रेस रेलगाड़ी को लेकर फिर दौड़ता नजर आएगा। बाकी ट्रेनों की नए इंजनों से रफ्तार बढ़ाने के लिए अभी साल भर इंतजार करना पड़ेगा।  नए इंजन का बुधवार को  पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक सफल ट्रायल करने के बाद रेल विभाग ने 26 जनवरी से एक्सप्रेस ट्रेन के साथ जोड़कर चलाने का फैसला लिया है। वर्तमान में 1976 से इस रेलमार्ग पर दौड़ रहे इंजनों में तीन इंजन अपनी आयु पूरी कर चुके है, जबकि बाकी चार इंजन भी फरवरी में अपनी आयु पूर्ण कर लेंगे।  फिरोजपुर के मंडल रेलवे प्रबंधक राजेश अग्रवाल के मुताबिक नया इंजन मुंबई की परेल वर्कशॉप में बना है। इंजन की सभी त्रुटियों को जांच परख लिया गया है। यह इंजन उच्च क्षमता वाला है, बाकी छह इंजन भी शीघ्र ही पठानकोट लोको शैड में पहुंच जाएंगे। कांगड़ा घाटी रेलवे ट्रैक की मरम्मत व सुधार का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है और कोशिश रहेगी कि इस बार बरसात में भी रेल ट्रैक पर रेलगाडि़यां नियमित चलती रहें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App